कॉर्बेट नेशनल पार्क रेंज मे हथिनी की मौत से पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप

0
463

रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज मे एक  हथिनी  की हुई मौत के बाद पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभाग के अधिकारी हाथी की मौत आपसी संघर्ष में होना बता रहे हैं। वही विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने हमलावर हाथी की खोजबीन के लिए गश्त भी शुरू कर दी है कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज के रेंजर प्रशांत हिंदवान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेंज के कर्मचारी गश्त कर रहे थे इसी बीच कर्मचारियों को धारा समाधि बीट के समीप स्थित स्रोत के पास एक मादा हाथी का शव बरामद हुआ जिसकी सूचना कर्मचारियों ने तत्काल अधिकारियों को दी उन्होंने बताया कि मृत हाथी व्यस्क है तथा उसकी मौत नर हाथी से आपसी संघर्ष में होना प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है।घटना की जानकारी पर पार्क निदेशक राहुल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हाथी की मौत के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी ली। वही पशु चिकित्सक दुष्यंत द्वारा मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई के बाद कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों की मौजूदगी में हाथी के शव को नष्ट करने की कार्रवाई की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here