छात्रों ने रोका बीजेपी विधायक का रास्ता

0
515

video
play-sharp-fill
चमोली के थराली विकासखंड स्थित राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को उस समय थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह की गाड़ी बीच सड़क में रोक ली ,जब वे राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में किसी कार्यक्रम में शिरकत करके वापस थराली को लौट रही थी ।राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय को जाने वाली सड़क पर ही विधायक थराली का वाहन रोककर उनका घेराव किया ।इस दौरान गुस्साए छात्र छात्राओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।

बताते चले कि महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र और छात्रायें 19 अक्टूबर से लगातार महाविद्यालय तलवाड़ी में शिक्षको ओर स्थायी प्राचार्य सहित ,पुस्तकों, क्रीड़ा सामग्री अधूरे पड़े भवन निर्माण कार्य ,स्नातक स्तर पर भूगोल और अर्थशास्त्र जैसे विषय खुलवाने ओर पीजी स्तर पर नए विषय प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे,इस दौरान इन छात्र छात्राओं ने आमरण अनशन के जरिये भी सरकार को चेताने की कोशिश करते हुए अपनी आवाज मुखर की थी।

लेकिन आमरण अनशन के दौरान प्रशासन द्वारा छात्रों को बलपूर्वक उठाये जाने को लेकर छात्र छात्राओं में स्थानीय प्रशासन और बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह के प्रति रोष था। जिसे लेकर दोबारा छात्र इस पूरे घटनाक्रम की जांच और अपनी मांगों को लेकर दोबारा क्रमिक अनशन पर बैठे थे ,आक्रोशित छात्र छात्राओं का कहना है,कि पिछले लग्भग 2 माह से छात्र छात्रायें आंदोलनरत हैं लेकिन थराली विधायक एक बार भी छात्रों के बीच नही पहुंची और न ही उनके द्वारा दिये गए एक माह के आश्वासन पर कार्य शुरू हो पाया है है ।गुस्साए छात्र छात्राओं ने आज तलवाड़ी महाविधालय से लौटते समय करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक विधायक की गाड़ी रोककर उनका घेराव किया विधायक मुन्नी देवी को थराली विकासखंड कार्यलय में ब्लॉक प्रमुख के सपथ ग्रहण समारोह में पहुंचना था।

मामले की उपजिलाधिकारी थराली को सूचना मिलने पर थराली थाने और ग्वालदम पुलिस चौकी से पुलिस फोर्स को तलवाड़ी भेजा गया लेकिन तब तक छात्र छात्राओं की विधायक से हुई वार्ता से सहमत होकर मामले को शांत किया जा चुका था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here