श्राइन बोर्ड और एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी के शिफ्टिंग  के विरोध में कॉंग्रेस ने कीर्तिनगर में किया प्रदर्शन

0
517

video
play-sharp-fill

श्राइन बोर्ड और एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी के शिफ्टिंग  के विरोध में कांगे्रस ने कीर्तिनगर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार पर टिहरी और पौड़ी जिले के निवासियों को लड़वाने का आरोप लगाया। कीर्तिनगर बाजार में पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित सभा में नैथानी ने कहा कि यह सरकार महाझूठी है। विकास खंड देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा में  एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी खुलने का पत्राचार हुआ है। एनसीसी के अधिकारी भी मौके पर आए हैं। बजट स्वीकृति की भी बात हुई है। इसके बाद ही शिलान्यास हुआ है। अकादमी जीओ न होने की जो बात कर रहे हैं , उनकी मंशा नहींं है कि अकादमी वहां खुले।उन्होंने शिक्षा मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने विधान सभा में गलत जानकारी दी है। उनके पास अकादमी संबंधी सारे दस्तावेज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने अकादमी की लड़ाई लडऩी थी, लेकिन वह उल्टे जीओ मांग रहे हैं।  वक्ताओं ने श्राइन बोर्ड के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरा तीर्थ पुरोहित समाज इसके विरोध में खड़ा है। लेकिन सरकार के मन में जो आ रहा है, वह कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here