कोटद्वार में गुलदार ने एक मासूम को बनाया निवाला,

0
978

आखिर कब तक मासूम बच्चे जंगली जानवरों का शिकार बनते रहेंगे,
पौड़ी जिले के कोटद्वार के अन्तर्गत बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना लिया। मासूम का शव गांव से करीब सौ मीटर दूर मिला है। यह घटना शाम लगभग छह बजे की है जब देवकुंडई निवासी बलवंत रावत का बेटा अनिकेत अपनी मां के साथ गौशाला में गया हुआ था। उसकी मां गौशाला के भीतर गाय का दूध दुह रही थी, जबकि अनिकेत बाहर ही खड़ा था। इस दौरान गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर शोर सुनकर जैसे ही मां गौशाला से बाहर निकली, मा के हल्ला केआने पर लोग इक्कठा हुए तब तक गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। ग्रामीणो ने खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद अनिकेत का शव गोशाला से करीब सौ मीटर दूर मिला।

डीएफओ लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है। गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here