आपको अगर शादी के लिए लड़की की तलाश है तो सावधान रहें,

0
546

जनपद हरिद्वार में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो शादी के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला रुड़की हरिद्वार से जुड़ा है जहां चंडीगढ़ के कालका निवासी एक परिवार से शादी के नाम पर लाखो की ठगी को अंजाम दिया गया है, ठगी होने पर पीड़ित परिवार हरिद्वार और रुड़की पुलिस के चक्कर लगा रहा है।
आपको बता दे कि चंडीगढ़ के कालका निवासी सोनिया की रिश्तेदारी रूडकी शहर में है जहाँ उसकी मासी की लड़की रहती है। सोनिया ने अपनी मासी की लड़की सोनू को अपने भाई की शादी के लिए लड़की की तलाश के लिए बोला था, तभी सोनू की शाहजहांपुर निवासी महावीर से मुलाकात हुई और महावीर ने अपनी बहन से शादी होने के लिए लड़के की तलाश बताई। जिसपर सोनू ने सोनिया से संपर्क किया और दोनों परिवारों को आपस में मिलवा दिया। दोनों परिवारों के बीच शादी 18 दिसम्बर होना तय हुआ, हरिद्वार में बाकायदा 18 दिसम्बर हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार शादी हुई और उसी रात दुल्हन तमाम सोने चांदी के जेवरात और दूल्हे के पर्स से 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गयी। जब दूल्हा पक्ष को इस बात का आभास हुआ तो उन्होंने पहले तो दुल्हन और उसके भाई महावीर की तलाश की जब कुछ पता नही चल पाया तो पीड़ित परिवार हरिद्वार कोतवाली पहुँचा और पूरा माजरा पुलिस को बताया जहां हरिद्वार पुलिस ने पीड़ित परिवार को रुड़की पुलिस के पास भेज दिया, जब पीड़ित परिवार रुड़की पुलिस के पास अपनी गुहार लगाने पहुँचा तो रुड़की पुलिस ने घटनाक्रम हरिद्वार होने का हवाला देते हुए वापस हरिद्वार भेज दिया। दूल्हा की बहन सोनिया ने बताया कि षड्यंत्र के तहत उन्हें ठगा गया है, और अब पुलिस भी उन्हें चक्कर कटा रही है। उन्होंने बताया सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार की नगदी लेकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here