शादी है जरूरी,चाहे सर्दी हो या गर्मी,

0
542

शादी का लड्डू जो खाए वह पछताए और जो ना खाए वह भी पछताए या कहावत हमारे पूर्वजों के द्वारा कही गई हो हैं ऐसा ही मामला चमोली जिले के रामनी गांव का है जहां राजेंद्र ने भारी बर्फबारी के बीच पैदल चलकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे

video
play-sharp-fill

उत्तराखंड के चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी ने शादी समारोह में भी खलल डाल दिया। बर्फबारी के बीच ढोल दमाऊ के साथ बर्फ में पैदल चलकर दूल्हा बरातियों संग दुल्हन को लेने चरबंग गांव पहुंचा

रामणी गांव के राजेंद्र सिंह नेगी की शादी विकास खंड के चरबंग गांव की शोभा के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को बरात ने चरबंग गांव जाना था। लेकिन घाट-रामणी सड़क पर बर्फ जमने के कारण बरात सिर्फ चार किलोमीटर तक ही वाहन से जा सकी। इसके बाद 16 किलोमीटर की दूरी दूल्हे ने कभी घोड़ी तो कभी पैदल चलकर तय की।

बर्फबारी के बीच ही राजेंद्र और शोभा की शादी की रश्में संपन्न हुई। बर्फबारी के बीच ही दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। दुल्हा भी शादी में खूब नाचा, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रह है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here