चंपावत का जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद

0
523

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के पंपोर गाव में आतंकी संगठन जैस ए मोहमद के दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की टीम ने अवंतीपुरा के जनता के नायक गांव में आतंकियों की तलाश के लिए सख्त गहरा बंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया इस बीच आतंकवादियों ने गोलाबारी की और 2 घंटे तक गोलीबारी चलती रही जिस जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर मिल रही है लेकिन अभी तक 2 आतंकियों के शव नहीं मिल पाए हैं परंतु इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1ST रैंक का अधिकारी शहबाज अहमद और भारतीय सेना का एक जवान राहुल जैसवाल चंपावत का रहने वाला निवासी शहीद हो गया अट्ठारह कुमाऊं रेजिमेंट के जवान राहुल देशवाल उत्तराखंड जिले के चंपावत के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 25 साल है इनके पिता बिरेंद्र सिंह और माता हरु देवी चंपावत के कनल गांव में रहते हैं राहुल के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है राहुल 2012 में 18 कुमाऊँ रेजीमेंट में भर्ती हुए थे जबकि राहुल का बड़ा भाई राजेश जायसवाल 2009 से फौज में है वहां इस वक्त 15 कुमाऊं में लखनऊ में तैनात है राहुल शहीद राहुल का सब बृहस्पतिवार तक चंपावत पहुंचने की उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here