भारतीय वायु सेना में टिहरी के विजय पाल सिंह राणा को मिली महा निदेशक की जिम्मेदारी

0
1015

भारतीय सेना में उत्तराखंड का एक और नाम जुड़ गया है विजय पाल सिंह राणा जो वायु सेना के महानिदेशक बने हैं टिहरी जिले के प्रताप नगर तहसील के अंतर्गत नेल्डा गांव निवासी एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा को भारतीय वायुसेना का महानिदेशक बनाए जाने पर टिहरी जिले के साथ-साथ उत्तराखंड में खुशी का माहौल है उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिलने पर परिजनों सहित विभिन्न संगठनों ने खुशी जताई है 1 जनवरी को एक मार्शल विजय पाल सिंह राणा को भारतीय वायुसेना के महानिदेशक के रूप में तैनाती दी गई इससे पूर्व वह बंगलुरु में एबीएम एयर वाइस मार्शल के पद पर कार्य थे एयर मार्शल एयर फोर्स चीफ के बाद वायु सेना के दूसरी सर्वोच्च रैंक है नेल्डा गांव निवासी विजय पाल सिंह राणा ने इस पद को संभालने से पूर्व दिसंबर 1984 में भारतीय वायुसेना के प्रशासक शाखा में कमीशन किया था उन्होंने कारगिल ऑपरेशन जम्मू कश्मीर सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई 2014 में उन्हें विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया राणा डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज से स्नातक हैं जहां बाद में उन्होंने बतौर प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया इनके पिता स्वर्गीय कुंदन सिंह राणा भी वन विभाग में रेंजर रहे जबकि छोटा भाई अजय पाल राणा व उनके पत्नी सरला राणा वन विभाग देहरादून में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्य हैं इनकी माता माता बचना देवी अपने बेटे अजय पाल के साथ देहरादून में  रहती हैं राणा की प्रारंभिक शिक्षा धार मंडल प्रतापनगर माध्यमिक शिक्षा श्रीनगर और उच्च शिक्षा पीजी कॉलेज टिहरी और उत्तरकाशी में हुई आपको बता दें कि यह रक्षा सेवा कमांड स्टाफ कॉलेज लुस्का जांबिया में प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे साथ ही कोयंबटूर में वायुसेना प्रशासनिक कॉलेज में कमांडेंट के रूप में कार्य किया राणा को वायुसेना में अहम जिम्मेदारी मिलने पर टिहरी जिला वासियों को प्रसन्नता हुई है और भारत सरकार की सेना में अहम जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here