बिजली बिभाग का कारनामा,बेघर व्यक्ति को थमाया बिल

0
1215

देखिये बिजली विभाग का कारनामा जिस व्यक्ति के पास रहने के लिए घर ही नहीं है उसको थमा दिया 5199 रुपये का भारी भरकम बिल

जी हाँ ये बात पौड़ी गढ़वाल विधानसभा लैंसडाउन विकासखण्ड ज़हरीखाल पट्टी कौड़िया के ग्राम किमार की है यहाँ पर एक परिवार का पुस्तैनी घर विगत 6 साल पहले टूट चुका था फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उक्त परिवार को पंचायत घर में शिप्ट कर दिया था तब से ये परिवार अब तक पंचायत घर पर ही रह रहा है पर चौकने वाली बात तब हुई जब विधुत विभाग ने उस व्यक्ति के घर बिजली का बिल भेज दिया इस परिवार के मुखिया का नाम ब्रजमोहन उर्फ गुंदया है जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है

अब इस प्रकरण में काफी बातें सोचने योग्य है की यदि 6 साल पहले इस व्यक्ति का घर टूट चुका था तो फिर जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं से इनके लिए घर क्यो नही बनवाया सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है जैसे इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, तो फिर इस परिवार को ये योजना क्यो नही मिली

ऐसी ही स्थिति पहाड़ के अन्य गावो में भी है जहाँ सरकार की महत्वकांक्षी योजना जनप्रतिनिधियों के निजी स्वार्थों के कारण आम जनता तक नहीं पहुचती

कई गरीब परिवार ऐसे है जिन्हें जनप्रतिनिधियों ने अमीरी की लिस्ट में डाल दिया तो उनके लिए सरकारी योजना भी नही है जनप्रतिनिधि केवल अपने लोगो को ही सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाते हैं

पहाड़ के गावो में रह रहे कई परिवार जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं पर उनको कोई मदद नही मिलती बल्कि उनको मदद मिलती है जिनके पास पहले से ही सब कुछ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here