मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में पानी बचाने के लिए रैली व धरना प्रदर्शन

0
554

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र पट्टी मल्ला बदलपुर के बन्दून गांव के लोगो ने अपने एकमात्र जल स्रोत को बचाने के लिए सतपुली में रैली निकाली व तहसील परिसर में नारेबाजी व प्रदर्सन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

आपको बता दें कि बन्दून गांव की 800 जनसंख्या है जिनका एक ही जल स्रोत है इस जल स्रोत के ऊपर से pmgsy सड़क निर्माण कर रही है जिससे पानी का स्रोत दबने की आसंका है सड़क बनाने के लिये ब्लास्टिंग भी की जा रही है जो कि जल स्रोत के लिए नुकसानदेय हो सकती है

बन्दून गांव वालों का कहना है कि वे सड़क का विरोध नही कर रहे हैं वे चाहते हैं कि सड़क जाए पर जल स्रोत के नीचे से

इस रैली को ब्लॉक प्रमुख ज़हरीखाल दीपक भंडारी ने भी समर्थन दिया उन्होंने कहा कि वे गांव के जल स्रोत को बचाने के लिए गांव वालों के साथ है और उन्होंने कहा कि सड़क को जबरदस्ती इस लिये श्रोत के ऊपर से ले जाया जा रहा कि यहाँ पर एक भाजपा विधायक ने रिसोर्ट बनाने के लिए भूमि ली है भाजपा विधायक के दबाव के कारण जबरदस्ती स्रोत को दबाने की कोसिस की जा रही है

ग्राम सभा प्रधान अंजली देवी ने कहा कि उनके गांव के लोग तब तक धरना देंगे जब तक उनकी समस्या का हल न निकल सके

वही पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि शासन प्रसासन उनकी समस्या का हल नहीं निकालता तो वे भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे

गाँव के कुछ लोग जल स्रोत पर धरना दे रहे हैं व कुछ लोग तहसील कार्यालय सतपुली में धरने पर बैठे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here