टापू में फंसे विदेशी नागरिकों सहित पांच लोगो को रेस्क्यू करके बचाया ।

0
365

लक्ष्मणझूला क्षेत्र में स्थित टापू में फंसे विदेशी नागरिकों सहित पांच लोग को पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया । ऋषिकेश लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष राकेन्द्र कठेत को पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली की ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर स्थित गोवा बीच पर अचानक पानी आ जाने के कारण दो विदेशी नागरिकों सहित 5 लोग टापू पर फंस गए हैं। सूचना प्रसारित होते हैं आनन-फानन में थाना लक्ष्मण झूला व जल पुलिस के जवान मौके के लिए रवाना हो गए। गोवा बीच पर दो विदेशी नागरिकों सहित 5 लोग फंसे हुए थे। जिनको जल पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा 3 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। वहीं थानाध्यक्ष महोदय द्वारा सभी को चेतावनी दी गई। बाहर निकलते ही विदेशी नागरिकों ने राहत की सांस ली और थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला व जल पुलिस और थाना पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया। बता दे कि स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह लोग गंगा किनारे बने टापू पर बैठकर गाना सुन रहे थे। कि अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और यह टापू पर ही फस गए। इन सभी लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इनकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सभी थानों को यह सूचना दी गई। वहीं मुनि की रेती पुलिस और लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया और सभी पांचों लोगों को सुरक्षित निकाला गया । पुलिस की तत्परता से पांचों को सुरक्षित निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here