रा. प्रा. विद्यालय की दीवार ढहने से 1 बच्चे की मौत व 2 घायल

0
415

ऋषिकेश पुष्कर मंदिर रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की दीवार ढहने से एक बच्चे की हुई मौत 2 लोग गंभीर रूप से घायल । दोनों घायलों को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय भेजा गया ।बच्चे का शव पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखा गया है बच्चे का नाम केतन है और माहाकुण्ड,का रहने वाला है यर 11 वीं कक्षा का छात्र था,

ऋषिकेश पुष्कर मंदिर रोड पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित है ।यह काफी पुराना सरकारी स्कूल है। जिसकी दीवारे काफी कमजोर हो गई हैं और स्कूल काफी जर्जर स्थिति में बना हुआ है। आज शाम लगभग 6:30 बजे अचानक स्कूल की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में एक बच्चा वह एक महिला और पुरुष आ गए। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला व पुरुष घायल हो गए ।

जिनको राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। बच्चे के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। वही बता दे कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल की दीवार काफी दिनों से सड़क की ओर झुकी हुई थी। कभी भी गिर सकती थी। इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दे दी गई थी। लेकिन स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। जिसमें बच्चे की मौत हो गई। वहीं ऋषिकेश महापौर अनीता ममगई ने मौके का जायजा लिया और घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के परिजनों को सांत्वना दी। वही मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here