कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक कीर्ति बनी बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का ब्रांड अम्बेसडर,

0
715

video
play-sharp-fill
उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि रानीचैरी परिसर के कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक कीर्ति कुमार को बनाया गया बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का ब्रांड अम्बेसडर,टिहरी जिले की महिलाओं के सशक्तिकरण व खाद्य विज्ञान के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों व ग्रामीण महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़कर उनकी आर्थिकी संवर्द्धन के लिए उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के रानीचैरी परिसर के कृषि विज्ञान केंद्र की खा वैज्ञानिक कीर्ति कुमार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का ब्रांड अम्बेसडर से सम्मानित किया गया। कीर्ति कुमार मूलरूप से राजस्थान की हैं और रानीचैरी परिसर में वैज्ञानिक हैं। समाज में परिवर्तनकारी बदलाव लाकर सोच बदलने का जज्बा दिखाता हैं। कीर्ति कुमारी ने केवीके के माध्यम से चंबा, जौनपुर, नरेंद्रनगर, थौलधार आदि ब्लॉक की महिलाओं को उद्यमी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाया है। उन्होंने महिलाओं को उत्पादों की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हेें राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध करवाने का काम किया है। इसके साथ ही ऐनेमिक (अल्प रक्तता) स्कूली छात्राओं के लिए मंडुवे के पौष्टिक लड्डू बनाकर उनके पोषण में भी अहम भूमिका निभाई। वर्तमान में 150 चिह्नित बालिकाएं एनेमिक श्रेणी से बाहर आ चुकी हैं। इसके अलावा मंडवे की बर्फी, स्नेक्स, बेबी फूड भी कीर्ति कुमारी के निर्देशन में ग्रामीण महिलाएं बनाकर आजीविका संवर्द्धन कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here