उत्तराखंड में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन-‘खुलासा’

0
1260

video
play-sharp-fill
भारतीय जनता पार्टी के मंडल और जिला अध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज खुलासा करते हए कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कायम रहेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी और भाजपा फिर से पूर्ण बहुमत हासिल करेगी इस बार भाजपा की सीटें 56 से 55 नहीं 57 होंगी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में भाजपा के जो विधायक चुनकर आएंगे वे ही विधायक दल का नया नेता यानी नए मुख्यमंत्री का चयन करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा में संगठन या सरकार के स्तर पर कहीं भी नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं उठी है और दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए मुख्यमंत्री के बदलने की साजिश की अफवाह फैला रहा है उन्होंने सरकार के मुखिया को बदलने की सभी बातों को कोरी अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया भगत ने कहा कि जल्दी मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा विस्तार बजट सत्र से पहले होगा या बाद में यह मुख्यमंत्री पर निर्भर है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है हमने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस 8 अप्रैल से हर बूथ पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जाएंगे और एक कार्यकर्ता के घर चाय पिएंगे और चाय पर चर्चा करेंगे संगठन को मजबूत करने की उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन राज्य में बहुत मजबूत है पांच बूथों को मिलाकर एक शक्ति बूथ बनाया गया है हर बूथ में भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ में भाजपा के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here