जौलीग्रांट से नई टिहरी के लिए जल्द शुरू होंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं,

0
547

नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक आशीष भटगाईं ने बताया कि नई टिहरी के कोटी कॉलोनी से जल्द शुरू होंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं नागरिक उड्डयन की टीम ने दौरा कर व्यवस्थाओं को बेहतर पाया और टिहरी झील के किनारे से मार्च के पहले सप्ताह से देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोटी कॉलोनी में तीन हेलीपैड से लेकर यात्रियों के बैठने के लिए कक्ष, शौचालय और पानी समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं।

जौलीग्रांट हवाई अड्डे से कोटी कॉलोनी और श्रीनगर के लिए हेली सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इसके लिए विभाग की एक टीम कर्नल समीर के नेतृत्व में कोटी कॉलोनी पहुंची है। ओर कोटि कालोनी के हेलीपैड को मानकों के अनुसार सही पाया है उत्तराखंड सरकार ने यहां पर एक करोड़ 50 लाख की धनराशि से जून 2019 में तीन हेलीपैड बनाये गए है

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि कोटी में हेली सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। हेली सेवा शुरू होने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here