बैंक अधिकारी की लापरवाही के कारण प्रियंका देवी मसाला उद्योग हुआ ठप

0
1017

प्रियंका देवी मसाला उद्योग हुआ ठप भारतीय स्टेट बैंक के लीड बैंक अधिकारी नवल किशोर के कारण

बात जनपद पौड़ी गढ़वाल की है विगत वर्ष पहले राज्य सरकार से लड़ाई लड़कर प्रियंका असवाल ने ऑर्गेनिक मसाला उद्योग लगाने की कोसिस की

सामाजिक कार्यकर्ता मंगत रमोला ने कहा कि जल्द राज्य सरकार उद्योग को शुरू कराए

25 लाख रुपए का प्रोजेक्ट था पर बैंक के लीड बैंक अधिकारी के कहना था 15 अब लो बाकी तब मिलेंगे जब आपका उद्योग शुरू हो जाएगा

यदि आप फैक्ट्री लगा दोगे तो आपको 10 लाख अन्य योजनाओ से दिलाएंगे पर आपका उद्योग पूरा करेंगे आप इस लड़ाई को शांत करो
पहली किस्त दी थी15 लाख जिसमे प्रियंका ने फैक्ट्री स्थापित की व अपने देहरादून स्थिति प्लाट को बेचकर भी यहाँ विजनिष स्थापित करने की कोसिस जी

पर आगे की क़िस्त ना मिलने के कारण आज प्रियंका मसाला उद्योग बन्द पड़ गया है व इस परिवार के आगे भुखमरी के हालात आन पड़े हैं प्रियंका देवी का पहला बेटा जो bba कर रहे थे वो पढ़ाई छोड़ चुके हैं

दुकान बिक चुकी है अब हालात बुरे हो चुके हैं

बैंक क़िस्त मांगने आ रहा है kha से दे जो धंदा अधूरा है वो चलेगा कैसे
अब प्रियंका देवी का कहना है कि वो जल्द भारतीय स्टेट बैंक लैंसडाउन को अपनी फैक्ट्री की चाबी सौंप कर देहरादून वापस चले जायेंगे

लैंसडाउन sbi ने कहा था कि मई जुलाई अगस्त दिससम्बर में देंगे पर अब साल भी बदल चुका है

प्रियंका देवी ने कहा कि अब ज्यादा इंतजार नही बल्कि छोटी मोटी नोकरी करके अपना गुजारा कर लेंगे

इंद्रजीत असवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here