25 बेड के अस्पताल में मिली कई खाली शराब की बोतलें

0
386

पौड़ी गढ़वाल : रिखणीखाल विकासखण्ड के 25 बेड का अस्पताल पानी को भी तरस रहा है यहाँ पर बरसात में तो पानी रहता है पर गर्मियों में अस्पताल को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है दो सफाई कर्मचारियों के होते हुये भी अस्पताल में चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है जगह जगह शराब की बोतलें पॉलिथीन बिखरी पड़ी हुई है

अस्पताल के बाहर एक एबुलेंस जंग खा रही है और अस्पताल में दूसरी नई एम्बुलेंस आ गई है वो भी सो पीस बन कर खड़ी है

आज जब मीडिया अस्पताल में पहुची तो यहाँ पर दो डॉक्टर मिले जबकि यहाँ पर ओर डॉक्टर की नियुक्ति भी है

छेत्रिय समाजसेवी मंगत सिंह रमोला ने कहा कि ये छेत्र का दुर्भाग्य है कि अस्पताल में शराब की बोतलें पाई गई है और इस अस्पताल में एक्सरे पैथोलॉजी सहित अन्य कोई भी सुबिधायें नही है

जब मीडिया ने यहाँ पर तैनात डॉक्टर कुनाल चौधरी से शराब की बोतलों व सफाई के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि छेत्रिय लोग अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाते हैं व शराब का सेवन करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की कमी के कारण अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी सही नहीं हो पाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here