मॉरीशस में फंसे उत्तराखंड के छात्र ने लगाई प्रधानमंत्री मोदी से गुहार

0
497

Big news-सोशल मीडिया के द्वारा छात्र ने मॉरीशस से लगाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत वापस लाने की गुहार,कई भारतीय छात्र कोरोना वाइरस के कारण फंसे हुए है,

video
play-sharp-fill

कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरे विश्व में इस तरह फेल गयी है, हर देश इस बीमारी के कारण परेशान है, साथ ही बाहरी देशों में इस बीमारी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, ऐसे में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी आवास विकास से मॉरीशस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए एक छात्र ने वीडियो भेजकर भारत के प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है, अपने दोस्तों के साथ मॉरीशस में पढ़ाई कर रहा ईशान बख्शी मॉरीशस में हॉस्टल के कमरे में रह रहा है जहां खाने का कोई इंतजाम नहीं है न हीं मास्क और सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था है, उसके साथ ही यूपी और उत्तराखंड सहित कई भारतीय छात्र हैं जो मॉरीशस में ही फंसे हुए हैं और भारत आने की गुहार लगा रहे हैं, ईशान के घर वाले भी उनके वहां फंसे होने से बेहद परेशान हैं, परिजनो ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को सही सलामत वापस भारत बुला लिया जाए, ईशान के साथ ही उसके और साथियों ने भी अपना वीडियो जारी कर सरकार से गुहार लगाई है की सभी भारतीय छात्रों को लाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here