जिला स्वास्थ्य बिभाग की बड़ी लापरवाही,कोरोना पॉजिटिव मरीज परेशान

0
1736

टिहरी में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को नर्सिंग कॉलेज के बाहर नही पहुंचा रिसीव करने कोई कर्मचारी व अधिकारी,डेढ़ घण्टे से अधिक गेट के बाहर एम्बुलेंस में बैठकर स्वास्थ बिभाग की लापरवाही के कारण झेलनी पड़ी फाजियत

टिहरी जिले में कोरना के 6 मरीजों की पुष्टि होने से टिहरी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में हड़कप मचा हुआ है और सब के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है ओर अधिकारियों के आपस मे तालमेल न होने के कारण 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को नर्सिंग कॉलेज सूरसिंग धार में गेट के बाहर डेढ़ घंटे तक एम्बुलेंस में बैठा कर फजियत झेलनी पड़ी,ओर इनको कमरे में ले जाने के लिए कोई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर मौजूद नही थे,

कोरोना पॉजिटिव मरिजो ने जिला स्वास्थ्य चिकिसा अधिकारी और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं और कह की हमे यह आये डेढ़ घंटे से अधिक हो गया और अभी तक यह पर स्वास्थ बिभाग ओर जिला प्रशासन का कोई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर रिसीव करने कोई नही पहुंचा,ओर हम धूप में एम्बुलेंस के अंदर गर्मी से परेशान हो गए,वैसी हम कोरोना के कारण परेशान है और उसके बाद प्रशासन की लापरवाही के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है,इनको पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिए कमरों की व्यवस्था करनी चाहिए थी,ओर जब आज अचानक हम लोग पाजिटिव हुए है तो आनन फानन में व्यवस्था की जा रही है,

video
play-sharp-fill
वही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीनू रावत ने कह कि कोरना पॉजिटिव मरीजों को बोराड़ी के भरत मंगलम होटल में रखा जाएगा लेकिन अधिकारियों में तालमेल ना होने के कारण आनन-फानन में कोरोना पॉजिटिव मरीजो को नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार भेज दिया जाता है जहां पर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी उनको इन मरीजों को कमरे में भेजने के लिए रिसीव करने नही पहुंचे, और कोरोना पॉजिटिव मरीजो को डेढ़ घण्टे तक बाहर एम्बुलेंस में बैठे रहना पड़ा,

आज से पहले अभी तक जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकिसा अधिकारी द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजो को रखने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है,जबकि कोरोना काल को दो महीने से अधिक का समय हो गया,परन्तु न तो जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकिसा अधिकारी ओर न ही जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिए कोई व्यवस्था की है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here