डोबरा चांठी पुल के ऊपर चली यूटिलिटी ,प्रतापनगर के जनता में खुशी,

0
6316

टिहरी झील के बन रहा डोबरा चांठी पुल के ऊपर निर्माण दाई
कंपनी ने ट्रायल के तौर पर डोबरा की तरफ से अपनी यूटिलिटी कार में सामान उठाकर चांठी वाली साइड में ले गए यूटिलिटी डोबरा की तरफ से पुल के ऊपर होते हुए चांठी की तरफ पहुंची जिससे प्रताप नगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है

अब कुछ समय बाद डोबरा चांठी पुल के ऊपर प्रताप नगर की जनता का आवागमन शुरू हो पाएगा लॉक डाउन के चलते पुल का काम में रुकावट आई है जैसे ही लॉक डाउन के दौरान पुल के काम में आई रुकवता दूर होगी तुरंत उसके बाद कंपनी के द्वारा पुल के ऊपर मास्टिक बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और पुल का उद्घाटन करके प्रताप नगर की जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी

डोबरा चांठी पुल के ऊपर यूटिलिटी कार के चलने से प्रताप नगर के लोगों में खुशी का माहौल है और प्रतापनगर के ग्रामिणो ने निर्माण दाई संस्था और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की प्रशंसा की

जो पुल बनाने में असंभव लग रहा था, उस पुल को तैयार
कर दिया, इस पुल का निर्माण 2006 से चल रहा है इस पुल को 2 साल के अंदर बनकर तैयार होना था परंतु पुल में कार्य में कई अड़चनें आने के कारण पुल का कार्य 2 साल में पूरा नहीं हो पाया जिस पुल को बनने में 12 साल से अधिक का समय लग गया अब जाकर यह पुल का निर्माण अंतिम चरणों में है

निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज है. इसके अलावा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है. पुल की कुल औसत चौड़ाई 7 मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 मीटर है. फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. पुल का निर्माण सड़क के दोनों ओर हो रहा है.

video
play-sharp-fill

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here