दबंगों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला,बनकर्मी लहूलुहान

0
550

टिहरी वन प्रभाग के टिहरी रेंज के एक वन आरक्षी सहित दो अन्य कर्मचारियों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया हमले में वन बीट अधिकारी को ज्यादा चोटें आई हैं दबंगों ने उनके पर्स से ₹4500 और एटीएम कार्ड भी छीन लिया वन आरक्षी की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस नेचोली ने जोल्ता गांव के दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और 15 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास डकैती सरकारी कार्य में बाधा डालना आपदा प्रबंधन और महामारी एक्ट के संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है राजस्व पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है प्रभागीय वन अधिकारी को 21 मई की रात्रि करीब 8:00 बजे शिकायत मिली कि नेचोली के जोल्ता नामे तोक में कुछ लोग सरकारी भूमि पर अवैध खनन और हरे पेड़ों का कटान कर रहे हैं जिसके बाद वन बीट अधिकारी आजाद सिंह पवार वन आरक्षी और वाचक को लेकर वहां पहुंचे लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में टीम को किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी कुछ देर बाद वह लगभग 15 20 लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए इससे पहले बनकर्मी कुछ समझ पाते दबंगों ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया घायल बनकर्मी किसी तरह इलाज के लिए पीएससी गजा पहुंचे आजाद सिंह पवार की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी निवासी महावीर नाथ गुड्डू नाथ के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और अज्ञात लोगों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है

डॉ को दिखाते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here