उत्तराखंड परिवहन की बस खाई में जाने से बची बाल बाल

0
784

चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर के पास मलबे में फंसी परिवहन निगम की बस बाल-बाल बचे लोग, जेसीबी मशीन की मद्दत से बस को निकाला गया।

गौचर- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग चटवापीपल के पास गदेरे में मलबा आने से रोड़बेज की बस दलदल में फस गई। जिससे करीब एक घण्टे नेशनल हाइवे बन्द रहा । बाद में जेसीबी के द्वारा मलाब साफ कर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।
दोपहर में हो रही बारिश से गाड़ गधेरे उफान पर आ गए। ऐसे में गौचर- कर्णप्रयाग नेशनल हाइवे पर चटवापीपल के पास ऑल वेदर रोड की कटिंग का मलबा सड़क में आ गया। इस दौरान हाइवे से गुजर रही रोड़बेज की बस मलबे में फस गई । बस के फसने से हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एन एच आई डी सी एल के अधिकारियों ने बताया की बस की फसने की सूचना मिलते ही जेसीबी मौके पर पहुच गई। और कुछ ही समय बाद हाईवे को खोल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here