ABVP ने मांगो को लेकर कुलपति को सोंपा ज्ञापन

0
747

अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) देहरादून महानगर कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तरांचल विश्वविद्यालय और उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को कोरोना काल के चलते छात्रों और अभिवावकों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए शुल्क में राहत देने के लिए ज्ञापन सौंपे गए।
जिसमें निम्नलिखित 4 सूत्रीय मांगें रखी गयी-:
1)ट्यूशन फीस के अलावा लिए जाने वाले अन्य शुल्कों को माफ करना
2)फीस जमा करने के लिए किश्त का विकल्प देने
3)छात्रावास जितनी अवधि तक बंद रहे उतने समय के छात्रावास शुल्क को न लेने
4)फीस जमा करने की तिथियों को आगे बढ़ाने

एबीवीपी के जिला सह-संयोजक ऋषभ रावत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं को फीस में राहत देने के इस अभियान को सम्पूर्ण महानगर के महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों ,विद्यालयों में चलाएगी और अगर फीस वसूली के विद्यार्थियों को प्रताड़ित किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद आन्दोलनबद्ध होगी।
इस दौरान गढ़वाल छात्रा प्रमुख तानिया वालिया,छात्र संघ अध्यक्ष मनीषा राणा,महानगर संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट,विशाल सिंह,राहुल चौहान,सागर तोमर,मृदुल भट्ट,दयाल बिष्ट,गौरव तोमर,विपिन भट्ट,अनुज,अर्जुन,कुलदीप,सौरभ कुमार,देवाशीष, आदि मौजूद रहे।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here