आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

0
775

नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

टिहरी में आज उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन के द्वारा जिला अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि आंकड़ों के अनुसार जब से आशा कार्यकत्रियों ने कार्य करना प्रारंभ किया है जच्चा बच्चे की मृत्यु दर कम हो गई है उक्त कार्यों के साथ-साथ अन्य प्रकार के कार्य जो राज्य सरकार द्वारा संचालित करवाती है यह कार्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय राजस्व विभाग सामाज कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित है उनको करते हैं आ रही है

जिलाध्यक्ष का कहना है कि आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम ₹18 हजार रू. मानदेय दिया जाए, आशा कार्यकर्ताओं को ईपीएफ व एएसआई के दायरे में लाया जाए, साथ ही पेंशन भुगतान कियाजाए। व अनुभवी आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। उम्र का बन्धक हटाते हुए योग्यता धारी आशा कार्यकर्ताओं को एएनएम के पद पर पदोन्नत किया जाए। आशा कार्यकर्ताओं को वर्ष में दो बार यूनिफॉर्म प्रदान की जाए व ड्रेस कोड के भुगतान को बढ़ाया जाए आदि मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here