ऋषिकेश-गंगोत्री 94 आगराखाल व खाडी के बीच ताछला में पहाड़ी से भारी मलबा आने से बंद,जिला प्रशासन ने दिए मार्ग खोलने के निर्देश

0
771

वाचस्पति रयाल,
संवाददाता, नरेंद्रनगर

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच-94) पर आगराखाल व खाडी के बीच ताछला में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है,
राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं,
यात्रियों को इस बीच भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
पहाड़ी से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है,आल वेदर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी को तुरंत मलवा हटाने के निर्देश दिए गए हैं,जेसीबी मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाने में लगी है, रुक-रुक कर बारिश होने के कारण भी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
बता दें कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नरेंद्र नगर के कुमार खेड़ा, हिंडोलाखाल, ताछला और आम सेरा में बरसात के दिनों में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण वक्त वक्त बंद होता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here