उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला.अनुभवो का मिलेगा लाभ

0
487

उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश ने आज मुख्य सचिव का पदभार संभाला है इस दौरान पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी मौजूद रहे, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने चार्ज लेने के बाद न केवल अधिकारियों को सख्त संदेश दिया बल्कि इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं.ओम प्रकाश ने कहा कि अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल होना चाहिए. इसके लिए उन्हें निर्देशित किया जाएगा. इस दौरान आदेशों का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात भी मुख्य सचिव ने कही.मुख्य सचिव ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले कोविड-19 में होने वाली समस्याों का समाधान रहेगा. उन्होंने कहा उनकी प्राथमिकताओं में आत्मनिर्भर योजना को आगे बढ़ाना, प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना शामिल है.मुख्य सचिव ने कई पदों ओर अपनी सेवाएं दी है जिनका अनुभवों का लाभ उत्तराखंड को मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here