टिहरी सीएमओ के द्वारा दो संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त किये जाने पर इन दो कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर एनएचएम संगठन ने किया कार्य बहिष्कार शुरू

0
667

टिहरी में स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए दो संविदा कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारी संगठन ने सोमवार से अनिश्चतकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। संगठन ने सीएमओ से शीघ्र हटाए गए कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की है। बहाली न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही।

सीएमओ टिहरी ने सीएचसी चंबा में संविदा पर कार्यरत अंजली सती तथा फकोट में कार्यरत आशा फैसिलेटर रुकमणी डबराल की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किए थे। जिसके बाद से ही एनएचएम कर्मचारी संगठन में गुस्सा है। उन्होंने कर्मचारियों की बहाली की मांग करते हुये सीएमओ कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक कर्मचारियों की बहाली नहीं की जाती है, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन दोनों कर्मचारियों की मांग निरंतर करते आ रहे हैं, लेकिन सीएमओ कर्मचारियों की बहाली को लेकर अड़ियल रूख अपनाये हुये है।

हटाए गए कर्मचारी अंजलि सती ने सीएमओ पर प्रत्याडित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ हमारा ही ट्रांसफर किया गया है जबकि हमने करना काल में सबसे बेहतर कार्य किया और मेरी दो छोटी छोटी बच्चियां भी हैं परंतु सीएमओ व्यक्तिगत टशन के वजह से हमें हटाया है जोकि नियम विरुद्ध है सीएमओ हमें ट्रांसफर करने के नाम पर प्रताडित कर रही है ,

एनएचएम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिजल्वाण ने कहा हटाए गए दोनों कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से संबंधित सभी कार्यों को निष्ठा के साथ अपना काम किया है, जिसके बाद भी सीएमओ टिहरी ने दो कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक हटाये कर्मचारियों की बहाली नहीं होती, तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

वहीं सीएमओ ने हटाए गए कर्मचारियों के द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए कहा कि हमने कोरोना काल को देखते हुए इनका स्थानांतरण किया था और जब नियमों का पालन नहीं किया तो तब इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here