कोटेश्वर बांध परियोजना में काम कर रही ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने लगाया आरोप,

0
807

टिहरी बांध परियोजना के अंतर्गत कोटेश्वर बांध परियोजना के हैड्रोमेकेनिकल बिभाग में काम कर रही ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो दर्जन से अधिक मजदूरों ने 7 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर दी काम बन्द करने की चेतावनी दी है

video
play-sharp-fill

बता दें कि टिहरी बांध परियोजना के तहत कोटेश्वर बांध परियोजना के हैड्रोमेकेनिकल बिभाग में काम करने वाली ग्लोबल कंपनी के 24 मजदूरों ने ग्लोबल कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

और जिला प्रशासन से मांग की है कि वह ग्लोबल कंपनी के द्वारा मजदूरों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं
और ना ही हमें कोई राष्ट्रीय अवकाश दिए जा रहे हैं और ना ही उन राष्ट्रीय अवकाश ओं का भुगतान दिया जा रहा है साथ ही ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्रमिकों के द्वारा मांग पत्र दिया गया था कि जिसकी ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने 17 सितम्बर 20 को जिला प्रशासन एवं टिहरी बांध परियोजना व जिला पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों को एक मांग पत्र सौंपा है

जिस पर मजदूरों ने कहा कि 17 सितम्बर से लेकर अभी तक मजदूरों की मांग पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और जल्दी ही मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं होती है तो 29 सितम्बर 20 से औजार हड़ताल यानी टूल डाउन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंपनी एवं संबंधित विभाग की होगी

मजदूरों की 7 मांग

1 साप्ताहिक अवकाश का भुगतान एवं साप्ताहिक अवकाश में ड्यूटी करने पर दुगना भुगतान,
2 राष्ट्रीय अवकाश में ड्यूटी करने पर दुगना भुगतान
3 रात्रि ड्यूटी करने पर रात्रि अलाउंस,
4 वार्षिक में मिलने वाली अट्ठारह लीव, सी एल, एल एल,
5 वार्षिक बोनस,
6 सेफ्टी शूज एवं वर्किंग यूनिफॉर्म
7 हाइट अलाउंस

आपको बता दे कि कोटेश्वर बांध परियोजना से 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है ,ओर मजदूरो के आंदोलन पर जाने से बिजली उत्पादन प्रभाबित हो सकता है,

वही कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक उमेश सक्सेना ने बताया है कि मुझे आज ही मजदूरों का मांग पत्र मिला है और कह की मजदूरों को सेफ्टी उपकरण मिलना जरूरी है और संबंधित ठेकेदार को बुलाकर मजदूरों की मांग पर कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here