टिहरी झील में लॉकडाउन के 187 दिनों बाद आज बोटिंग हुई शुरू

0
725

टिहरी में लाकडाउन के बाद मिली परमिशन के साथ ही टिहरी झील में आज से बोटिंग शुरू हो गई है। टिहरी झील में बोटिंग 187 दिनों बाद शुरू हुई है। झील में बोटिंग शुरू होते ही झील में रौनक दिखने लगी है। बोट यूनियन ने गंगा मां को दुध अर्पित कर बोटिंग की शुरूआत की। इस अवसर पर बोट यूनियन के लोगों के चेहरो पर खुशी दिखी। अनलाक प्रक्रिया के तहत डीएम डा मंगेश घिल्डियाल ने खेल गतविधियों के तहत टिहरी झील में बोटिंग के काम को परमिशन दी है। परमिशन मिलने के बाद बोट यूनियन से आज से शुरू कर दी है। बोटिंग गतिविधि शुरू होने से टिहरी झील में रौनक लौट आई है। बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार व अध्यक्ष लखवीर सिंह चौहान ने बोटिंग का काम शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि बोटिंग शुरू होने से बेरोजगार हुये युवाओं की आय शुरू होगी। रोजगार के अवसर बनने शुरू होंगे। लगातार काम बाधित रहने से बोट संचालकों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए बोट संचालकों को भी मोटर वाहनों की तरह टैक्स माफ किया जाय। बांट संचालकों को एडवांस में जो टैक्स जाम किया है। उसमें से 6 माह का टैक्स उन्हें वापस किया जाय। इस बाबत डीएम टिहरी को पत्र भी दिया गय है। जिस पर उन्होंने विचार करने की बात कही है। दोपहर तक बोट शुरू होते ही 6 से अधिक बोटें पर्यटकों के लिए बुक की गई।

टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल  है कह कि अनलाक 4 के तहत सशर्त खेल गतविधियों के तहत बोटिंग कार्य को अनुमति दी गई है। जिसके तहत बोटिंग प्वाईंट पर नियमित थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंशिंग, सेनेटाईजर व मास्क उपयोग बोट संचालकों सहित पर्यटकों के लिए अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here