डीएम/पुनर्वास निदेशक ईवा आशीष ने पुनर्वास ऑफिस में बैठकर सुनी जनता की समस्याएं,ग्रामिणो में जगी पुनर्वास की उम्मीद,

0
1079

टिहरी जिले के जिलाधिकारी व पुनर्वास निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव ने पुनर्वास निदेशालय सभागर में पुनर्वास बिभाग के कर्मचारियों अधिकारियो के साथ पुनर्वास बिभाग से सम्बंधित कई मुद्दों पर बैठक ली।

बैठक में जिलाधिकारी ने पुनर्वास विभाग के अधिकारियों को टिहरी बांध की झील से प्रभावित रौलाकोट गांव में वृक्षो के भुगतान संबंधी प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए है।वही कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित पायल गाव के मुद्दे पर चर्चा करते हुए ग्रामिणो की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए,

साथ ही सभी कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर शनिवार को पुनर्वास बिभाग में रहे और उस दिन ग्रामिणो की समस्याओं को सुना जाएगा और उसका तत्काल समाधान किया जाएगा,

 टिहरी बांध की झील के कारण कई ग्रामिणो के जल जंगल जमीन डूब गए है जिनका अब तक पुनर्वास नही हो पाया जिसके लिए टीएचडीसी के अधिकारियों को बुलाकर बैठक करके ग्रामिणो की समस्याओं का तत्काल समाधान निकाला जाएगा,

साथ ही निर्देश दिए कि जी भी ग्रामीणों की डाक आती है उन्हें रजिस्टर में दर्ज करे ताकि किसी भी ग्रामिणो को अपनी पत्र के बारे में जानकारी मिल सकेगी,कि किस पत्र में क्या कार्यवाही हुई,

कार्य प्रति लापरवाही करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को सहन नही किया जाएगा, में किसी भी दिन पुनर्वास ऑफिस में औचक निरीक्षण करने आ सकती हूं, इस लिए सभी कर्मचारी अधिकारी समय से अपने पटल पर पहुंचे जिससे दूर दराज से आने वाले ग्रामिण आसानी से संबंधित कर्मचारी अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बता सकते है,

जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामिणो की पुनर्वास से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के लिए जो कदम उठा रही है उससे ग्रामिणो में खुशी है और ग्रामिणो को उम्मीद जगी है कि जो कई वर्षों से पुनर्वास के लंबित मामले है उनका समाधान जल्दी होगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here