विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर का जादू बरकरार, अब तक कमा चुकी इतने करोड़ रुपये 

0
40
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर का जादू बरकरार, अब तक कमा चुकी इतने करोड़ रुपये 

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से बस एक कदम की दूरी पर है। तीसरे हफ्ते भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। आइए जानते हैं इस फिल्म ने शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया?

‘छावा’ का 22 दिन का कलेक्शन
‘छावा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 22वें दिन 8.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म पहले ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर
फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 492.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। पहले हफ्ते इसने 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस एक कदम की दूरी पर है। वीकएंड पर अगर इसकी कमाई में उछाल आया तो फिल्म यह आंकड़ा बड़े ही आराम से पार कर जाएगी।

(साभार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here