BSF ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, सात आतंकी ढेर

0
9
BSF ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, सात आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर।  बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक बड़ी आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। 8-9 मई की रात, आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया, लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते उनकी योजना विफल हो गई। बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, सीमा पर तैनात जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया।

बीएसएफ ने बताया कि यह घटना रात 11 बजे के करीब घटी, जब आतंकवादी अपनी घुसपैठ की योजना को अंजाम देने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने सतर्कता और तत्परता से कार्रवाई की और आतंकी घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।

सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भी भारी नुकसान पहुँचाया है, जहां से आतंकी घुसपैठ के लिए सहयोग प्राप्त कर रहे थे। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के इस पोस्ट पर जोरदार हमले किए गए, जिससे वहां मौजूद आतंकवादियों की गतिविधियाँ पूरी तरह से बाधित हो गईं।

सीमा पर इस प्रकार की घुसपैठ की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन बीएसएफ की तत्परता और संजीदगी के चलते सुरक्षा बलों ने हर बार आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया है। जम्मू और कश्मीर के सभी सुरक्षा बल अब इस क्षेत्र में स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here