नई टिहरी जिला मुख्यालय के बोराडी के पास बाल्मीकि बस्ती में रात को तेज बारिश होने के कारण घरों में मालवा घुसा जिसमें 29 परिवार को नुकसान पहुंचा साथ ही मलबे की चपेट में 2 कर और 2 बाइक 1 स्कूटी आ गई
आपको बता दे कि नई टिहरी शहर पुरानी टिहरी में डैम बनने के बाद नई टिहरी शहर बसाया गया था लेकिन नई टिहरी शहर के रख रखाव के लिए टिहरी बांध परियोजना के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई,
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि नई टिहरी शहर में जहां-जहां मलवा आने के कारण साड़के बंद हुई हैं उनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है और आंचल डेरी के पास सड़क बार-बार बंद हो गई है इसका मुख्य कारण सेंट्रल स्कूल का निर्माण है वह का जो मालवा है वह मालवा हर बारिश में सड़क पर आ जाता है इसके लिए सेंट्रल स्कूल के अधिकारियों को मलवा हटाने के लिए कह दिया गया है साथ ही कहां की नई टिहरी शहर के रख रखाव के लिए टिहरी बांध परियोजना को प्रतिवर्ष 8-10 करोड़ सीएसआर मद से देने चाहिए क्योंकि नई टिहरी शहर को टिहरी बांध परियोजना के द्वारा पुरानी पुरानी टिहरी शहर के बदले बसाया गया है और नई टिहरी में सुविधा देने का काम भी टिहरी बांध परियोजना का है ,
वहीं उप जिला उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि रात को तेज बारिश के चलते बाल्मीकि बस्ती में जो मालवा घुसा है उस मलबे में 29 परिवार को नुकसान हुआ है इन परिवारों के लिए हर तरह की व्यवस्था की जा रही है,साथ कि राशान की व्यवस्था भी की जा रही है