शबाश शेर….. कर दिया भारत के साथ साथ टिहरी और उत्तराखंड का नाम रोशन….टिहरी जिले के रोहित भट्ट ने आज सुबह एवरेस्ट आरोहण कर दिया…बहुत बहुत बधाई रोहित भुला,
रोहित भट्ट ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट जिसकी ऊंचाई 8848.86 मीटर है । रोहित भट्ट ने आज 22 मई 2025 को सुबह 8:15am पर सफलतापूर्वक आरोहण करके भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया उन्होंने अपने 29 पर्वतारोही जो कि शहीद हो चुके थे उनको वहां से श्रद्धांजलि अर्पित की है। रोहित भट्ट के इस सफ़ल आरोहण में उनके साथ शेरपा और उनके दो साथी मौजूद रहे हैं।