श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने CCTV कैमरों से कॉलेजों में हो रही परीक्षाओं का ऑफिस में बैठे कर मॉनिटरिंग करने पर उत्तराखंड प्रदेश का पहला नकलविहीन, निष्पक्ष परीक्षा कराने वाला कॉलेज बना

0
36

उत्तराखंड प्रदेश का पहला नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा कराने वाला कॉलेज बना श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, कॉलेज के कुलपति एन के जोशी ने कहा

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबंध 270 कॉलेजों में 88 हजार छात्र छात्राये परीक्षा दे रहे है और इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए इन कॉलेजों के हमने पहले ही निर्देश दे दिए थे की जिन जिन कमरों में परीक्षा होगी उन कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और स्ट्रॉन्ग रूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, इसी संबंध में एक मीटिंग हुई जिसमे सभी विद्यालयों के कुलपति और शिक्षा सचिव थे जिसमे शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है।

*विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा की नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षाएं करवाई जा रही है, जिनकी निगरानी स्वयं कुलपति अपने कार्यालय में बैठकर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से कर रहे है* और इस बार हमने 270 कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को नकलविहीन करवाने के लिए सभी 270 कॉलेजों से जिन कमरों में परीक्षाएं चल रही उन कमरों और स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के आईपी एड्रेस लिए है जिसकी 4 टीमें मोनोट्रिंग कर रही जो विश्वविद्यालय में बैठकर ही सभी 270 कॉलेजों की मॉनिटरिंग कर रही है, और अगर सीसीटीवी कैमरे में कोई भी छात्र छात्राये नकल करते हुई दिखाई दे रहे तो वहा सारी परक्रिया रिकॉर्ड होती है साथ ही हमारी टीमें उन कॉलेजों के स्टाफ को तत्काल फोन पर सूचना देते है ।

साथ ही कुलपति ने कहा की कई कॉलेजों से प्राचार्य में कन्फ्यूजन बना है की हमने उन कॉलेजों का सारा सीसीटीवी का एक्सेस ले रखा है जबकि ऐसा नहीं है हमने सिर्फ उन्ही कमरों का आईपी एड्रेस और एक्सेस लिया है जहा परीक्षाएं और स्ट्रॉन्ग रूम है, और किसी भी अन्य कमरों का आईपी एड्रेस और एक्सेस नही लिया है, वह भी यह आईपी एड्रेस और एक्सेस तभी तक है जब तक परीक्षाएं चलेगी उसके बाद यह आईपी एड्रेस और एक्सेस हटा दिए जायेंगे
कुलपति एन के जोशी ने कहा की यह प्रयोग करने का हमारा यह मकसद है की नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षाएं करवाई जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here