नई टिहरी सहायक संभागीय अधिकारी ने कौड़िया वन क्षेत्र में संचालित किए जा रहे 18 वाहन सीज कर दिए हैं। बताया गया कि पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए चलाए जा रहे सभी वाहनों की फिटनेस, परमिट और बीमा भी नहीं कराया गया था। बगैर फिटनेस और बिना परमिट के पर्यटकों की जान जोखिम में डालकर जंगल सफारी करने पर एआरटीओ ने कार्रवाई की। इसके बाद कौड़िया वन क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा जंगल सफारी कार्यक्रम ठप हो गया है। वन विभाग चंबा-मसूरी फल पट्टी क्षेत्र से जुड़े कौडिया वन क्षेत्र में पर्यटकों को जंगल सफारी कराने के लिए लंबे समय से साइक्लिंग और चौपहिया वाहनों में जिप्सी व अन्य प्रकार के वाहनों का संचालन हो रहा था। मसूरी-धनोल्टी से बड़ी संख्या में एआरटीओ ने चेकिंग के बाद की सख्त कार्रवाई करते हुए पर्यटक कौड़िया पहुंचकर घने वन क्षेत्र में वाहनों में घूमकर जंगल सफारी का लुत्फ उठाते हैं। इसके लिए वन विभाग की अनुमति से वहां 18 वाहन संचालित किए जा रहे थे। लेकिन वयह सभी वाहन अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे।एआरटीओ सत्येंद्र राज ने बताया कि डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर कौड़िया रिजर्व फॉरेस्ट में संचालित वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जांच में पता चला कि सभी वाहन बिना प्रपत्र के ही संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी वाहन में फिटनेस, परमिट और बीमा आदि कोई भी प्रमाणपत्र नहीं मिला। वाहनों का कर भी जमा नहीं कराया जा रहा था। वाहनों की फिटनेस भी नहीं थी और बीमा व परमिट भी नही थे *परिवहन विभाग के एआरटीओ सतेन्द्र राज ने कहा* कि कौडिया रिजर्व फॉरेस्ट में सैलानियों की जान जोखिम में डालकर जंगल सफारी कराई जा रही थी। जंगल सफारी में संचालित सभी 18 वाहनों को सीज कर धनोल्टी तहसील परिसर भेज दिया गया है।*वही बन बिभाग के रेंजर ने आशीष डिमरी ने कहा* कि कौड़िया वन क्षेत्र में वाहन संचालक के लिए वन विभाग सिर्फ अनुमति देता है। इसके एवज में वन विभाग वाहन चालक और पर्यटकों से शुल्क लेता है। वाहन का फिटनेस, इंश्योरेंस और अन्य पत्रावलियों की जांच करने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है।
- Advertisement -
Latest article
फाटा पहुंची भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली, आज गौरीकुंड में होगा गौरी माई से...
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपनी परंपरागत यात्रा के दौरान मंगलवार को फाटा पहुंची। डोली के फाटा आगमन पर श्रद्धालुओं ने...
क्या आप भी हैं पेट की चर्बी से परेशान? तो इन योगासनों का करें...
पेट पर जमी अतिरिक्त वसा देखने में खराब लगती है जो आपकी सुंदरता को बिगाड़ती है, साथ ही स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर डालती...
अक्षय तृतीया पर खुले विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट, छह माह तक होंगे माँ...
मुख्यमंत्री धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर किए माँ गंगा के दर्शन
उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बुधवार को विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट...
श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा और सकुशल वापसी हमारी प्राथमिकता- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने लिया जिलाधिकारियों से चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा
आवश्यक सेवाओं के वाहनों को दी जाए प्राथमिकता
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने...
‘द लिटरेचर लॅरिट सम्मान’ से सम्मानित हुए ‘निशंक’
देहरादून/नई दिल्ली। अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति एवं वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (वीएचएसएस जर्मनी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल...