टिहरी कीर्तिनगर के हिसरियाखाल क्षेत्र में चंद्रबदनी रोड पर सुबह गवाणा गांव निवासी सीमा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे कार से श्रीनगर बेस अस्पताल लेकर रवाना हुए। इस दौरान चंद्रबदनी रोड पर पोल्ट्रीफार्म के पास सड़क पर बरसात के कारण हुए कीचड़ में कार फिसल गई और लगभग 30 फीट नीचे गिर गई। लेकिन, गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई।