टिहरी जिले में प्रतापनगर के ग्राम महरगाॅव में जंगली जानवर गुरड की हुई मोत, मुखेम रेंज में बन बिभाग की लापरवाही हुई उजागर,कुछ दिन पहले इसी जगह पर गुलदार की हुई थी मौत, बन विभाग की टीम ने मरे गुरड को लिया अपने कब्जे में,वही डीएफओ टिहरी का कहना है कि संभावना हे कि शायद गुरड काफी ऊँचाई वाली पहाड़ी से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई हो,लेकिन कारणों का पता लगाया जा रहा है