टिहरी में शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये

0
504

21वां राज्य स्थापन्ना दिवस जनपदभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।प्रभारी मंत्री श्री धन सिंह रावत ने  कुलणा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

video
play-sharp-fill

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने जो सपने राज्य के लिए देखे थे हमारी सरकार उन सपनों को साकार करने के लिए काम कर रही है। उन्हांेने कहा कि देश का प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं इसीलिए अधिकारी कर्मचारी भी ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं। प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा 2022 तक राज्य उत्तराखण्ड को पूर्ण शिक्षित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। तब हम शिक्षा के क्षेत्र में केरल से भी आगे बढ़ जायेगें। उन्हांेने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को लेकर कार्य कर रही है।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी गयी तथा जनपद आगमन पर प्रभारी मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय नई टिहरी के विकास भवन स्थित बहुउद्देशीय हाॅल आयोजित हुआ जहां पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रावत द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा शहीद राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं जनपद के राज्य आंदोलनकारियों को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया।

 

प्रभारी मंत्री द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्याें एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश को सौगात के रूप में दी जा रही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित राज्य की विकास पुस्तिका ‘‘विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम, काम ज्यादा‘‘ एवं जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। प्रभारी मंत्री श्री रावत द्वारा कविता, सबा उस्मान एवं किशोरी देवी को स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किये गये। वहीं अनीता देवी व मीनाक्षी को स्वास्थ्य विभाग की अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। प्रभारी मंत्री द्वारा बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्री अनीता लस्याल व रोशनी देवी को को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत कन्या जन्म को बढ़ावा देने के लिए नवजात कन्या अविष्टा को वैष्णवी किट भेंट किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here