विश्व बैंक लोनिवि नई टिहरी के अधिकारियों पर लगाया ग्रामीणो ने मनमर्जी से कार्य करने का आरोप,स्वीकृत स्थान के बजाए अन्यत्र कार्य करने पर ग्रामीणों ने शुरू किया धरना, डीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार

0
243

टिहरी के थौलधार ब्लाॅक के अंतर्गत सिल्ला उप्पू के पास डोबरा-भल्डियाना मोटर पर स्वीकृत सुरक्षारत्मक कार्य को अन्यत्र कराने के विरोध में ग्रामीणों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।

ग्रामिणो ने विश्व बैंक लोनिवि नई टिहरी आपदा खंड पर आरोप लगाया कि उस स्थान पर सुरक्षा कार्य नहीं कर रहा है जहां पर भू-धंसाव हुआ था। बल्कि इसे जगह कर रहा है जहाँ पर जरूरत नही है डीएम के निरीक्षण के बाद भी अधिकारी मनमर्जी कर अपनी मर्जी से ऐसे स्थान पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें सुरक्षा की जरूरत ही नहीं है।

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने निर्माणदायी बिभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई,ओर कह लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी,ओर जिसकी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी, ये तय है कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा,इसलिए तत्काल पूरी ग्रामिणो की मांग ओर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्य होने चाहिए,

तल्ला उप्पू और सौड़ उप्पू ग्रामीणों ने स्वीकृत स्थान के बजाए अन्य कार्य कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्य स्थल पर धरना शुरू कर दिया।

ग्रामिणो ने कहा विश्व बैंक लोनिवि नई टिहरी आपदा खंड के अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। वर्ष 2013 की आपदा में डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग के किमी तीन से करीब चार सौ मीटर ऊपर भू-धंसाव हो गया था। जिससे उप्पू-किल्याखाल मोटर मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जनप्रतिनिधियों की मांग पर सुरक्षात्मक कार्यो के लिए 4.78 रुपए स्वीकृत किए हैं। कार्यदायी संस्था उप्पू-किल्याखाल मार्ग के बजाए डोबरा-भल्डियाना मार्ग पर सुरक्षा कार्य का रहा है। ओर इसका कार्य 5 फरवरी 2020 में शुरू हुआ था और इसे हर हाल में 14 फरवरी 2021 तक पूरा करना है जिसे मैं गरवारे टेक्निकल फाइवर लिमिटेड कंपनी कर रही है सबसे आश्चर्य की बात यह है कि बोर्ड में शिकायत नंबर लिखा ही नही गया है जिससे ग्रामीण आसानी से इस योजना के बारे में सम्पर्क कर सके,

एसडीएम टिहरी पीआर चौहान ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने विश्व बैंक के ईई से फोन पर वार्ता कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। बावजूद ग्रामीणों ने धरना जारी रखने की चेतावनी दी।

अगर इस योजना में जांच की जाएगी तो इसमें कई गड़बड़ी सामने निकलेगी,

video
play-sharp-fill

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here