तेज लहर चलने से टिहरी झील में नाव डूबी, बोट स्वामियों को हुआ नुकसान

0
811

video
play-sharp-fill
टिहरी, तेज हवाओं के कारण टिहरी झील में नाव के डूबने से पहुंच नुकसान लॉक डाउन के कारण आजकल टिहरी झील में नाव का संचालन नही हो रहा है और टिहरी झील व आसपास तेज हवा चलने से शाम को टिहरी झील में संचालित होने वाली बोटो को नुकसान पहुंचा है। शाम को चली तेज लहरों के कारण कई बोटों में पानी भरने से नुकसान हुआ है। कुछ बोट खुलकर झील में चली गई। तेज लहरों के कारण शाम को झील मे नाव पलट गई थी। जिसको नुकसान पहुंचा है,जिससे अब निकाल लिया गया है। दो बोट काफी दूर तक बह कर झील में चली गई। उन्हें भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।

इन बोट स्वामियों ने जिला प्रशासन से बोटों की सुरक्षा के लिए झील में जाने की अनुमति मांगी है।ओर कह की जिला प्रशासन उन्हें झील में जाने की अनुमति नहीं देता है तो जिला प्रशासन बोटों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। दोहरे नुकसान के चलते बोट स्वामियों ने पैकेज की मांग की है। जिससे बेरोजगार हुए बोट स्वामियों को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here