देवप्रयाग पुलिस ने लिए 101 गाव गोद, पुलिस की इस पहल की हो रही है प्रंशसा

0
963

टिहरी देवप्रयाग पुलिस लॉकडाउन के समय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 101 गाँवो मे राशन व चिकित्सा का प्रबंध अपने वेतन से करेगी।
थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिह रावत की पहल पर पुलिस स्टाफ ने यहाँ एक नई मिसाल पेश की है। जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देवप्रयाग व नरेंद्रनगर ब्लॉक की 48 ग्राम पंचायतो के 101 गाँवों को पुलिस द्वारा गोद लेने का निर्णय लिया गया। इन गाँवो मे राशन व चिकित्सा की व्यवस्था पुलिस स्टाफ अपने वेतन से करेगा। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बत।या कि समस्त पुलिस स्टाफ ने लॉक डाउन की स्थिति मे स्वेच्छा से थाना क्षेत्र के 101 गाँवों में राशन व चिकित्सा की व्यवस्था अपने वेतन की राशि से किये जाने का निर्णय लिया गया। इसमें थाने के 24 सिपाही दो दो गाँव,5 एसआई0 आठ आठ गाँव व थाना प्रभारी द्वारा 13 गाँव गोद लिए गए हैं। थाने मे तैनात 4 महिला सिपाहियो ने इसको जन सेवा का बेहतर अवसर माना है। महिला सिपाही ज्योति के अनुसार कोरोना वायरस से बने संकट मे उन्हे अपने वेतन से असहाय ग्रामीण लोगो को सहायता देकर बहुत संतुष्टि मिलेगी। देवप्रयाग पुलिस की यह पहल निश्चित ही देश व समाज के लिए प्रेरणादायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here