नई टिहरी नगर पालिका द्वारा लाई गई 55 लाख की कूड़ा छानने वाली मशीन नही चली 5 सेकेंड,कर्मचारियों की मिलीभगत हुई उजागर,सभी कामो की जांच की मांग उठी,

0
229

अगले अंक में और खुलासा पढ़े:-नई टिहरी नगर पालिका द्वारा मोकरी में 55 लाख की लाई गई कूड़ा छानने वाली ट्रमल मशीन नही चली 5 सेकेण्ड,जांच के बाद होगी कार्यवाही,नगरपालिका के द्वारा किये जा रहे सभी कामो की जांच की मांग उठने लगी है,

नई टिहरी नगर पालिका के कर्मचारियो व अधिकारियों द्वारा कूड़ा रिसाइकिंग करने वाली ट्रमल मशीन की खरीद फरोख्त में कई गई गड़बड़ झाले का मामला हुआ उजागर,

नई टिहरी नगरपालिका के द्वारा मोकरी में कूड़ा रिसाइकलिंग करने के लिए अक्टूबर 2021 में 55 लाख रुपये की ट्रमल मशीन खरीदी गई, जो 5 सेकेंड भी नही चली,

आश्चर्य की बात है कि नगर पालिका नई टिहरी के कर्मचारियों की मिलीभगत होने के चलते इस ट्रमल मशीन खरीदने वाली उत्तरांचल ट्रेडर्स घोरा पड़ाव बरेली रोड हल्द्वानी को बिना चलाये 36 लाख 25 हजार रुपये 8 जनवरी 2023 को बिना चलाये हुए दे दिए,

यह तक कि ट्रमल मशीन की फिजिविलिटी रिपोर्ट सिविल इंजीनियर से करवा दी जबकि इसकी फिजिविलिटी रिपोर्ट मेकेनिकल इंजीनियर द्वारा दी जानी चाहिए थी,

नगर पालिका नई टिहरी के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से आजतक 55 लाख की ट्रमल मशीन खरीदने वाली उत्तरांचल ट्रेडर्स कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई सिर्फ मात्र 2 नोटिस भेजकर खानापूर्ति की गई,जबकि उत्तरांचल ट्रेडर्स कंपनी ने अनुबंध में साफ साफ 100 रुपये के स्टाम्प में लिखा है कि ट्रमल मशीन को 3 महिने के अंदर फिट करके गतिमान स्थिति में नगरपालिका नई टिहरी को देगा,और उसके बाद कंपनी को भुगतान दिया जाएगा,लेकिन यह मशीन 3 साल से फिट नही हुई और नगर पालिका नई टिहरी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उत्तरांचल ट्रेडर्स कंपनी को 36 लाख 25 हजार पहले ही दे दिए,औऱ यह 55 लाख की मशीन 55 सेकेंड नही चली,

सवाल यह उठ रहा है कि इतने सालों से अब तक नगरपालिका नई क्यों चुप बैठी है,और अब तक अब तक कंपनी के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की गई,बल्कि उल्टा बिना मशीन चलाये 36 लाख कंपनी को दे दिया,

मोकरी में ट्रमल मशीन को जहां पर रखा गया है उसका मुंह भी उल्टा दिशा में रखा गया है और उसकी फाउंडेशन भी सड़क से ऊंची बनी है वह तक कूड़े ले जाने वाला ट्रक भी नही जा सकता,

कूड़ा बीनने वाले कर्मचारियों ने कहा कि हमें हाथ से कूड़ा बीनने में समस्याएं उठानी पड़ती है अगर मशीन सही होती तो फिर सारा कूड़ा छानने का काम मशीन के द्वारा किया जाता है लेकिन मशीन कई सालों से यहां पर खड़ी है और मशीन में जगह-जगह पर जंग लग गया है साथ ही यहां पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका नई टिहरी के द्वारा ना तो यहां पर कूड़ा बीनने वाले कर्मचारियों के लिए पानी की व्यवस्था है और ना ही कमरो की व्यवस्था है कूड़ा बीनने वाले सभी कर्मचारी गंदगी में रहने को मजबूर हैं,

वही नगर पालिका नई टिहरी के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने कहा कि यह मशीन अक्टूबर 2021 में 55 लाख की लागत से लाई गई थी,और उत्तरांचल ट्रेडर्स कंपनी को 36 लाख 25 हजार दे दिए है,और मोहम्मद कामिल ने भी माना कि 2021 से यह मशीन अभी तक नही चली है उसके लिए कंपनी को नोटिस भेजा गया है ,इस मशीन की खरीद फरोख्त में गड़बड़ी का मामले का संज्ञान आया इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को बताकर जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here