देश की प्रथम लोकसभा सीट (01) टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने नई टिहरी पहुंचकर लोगो से की मुलाकात,जनता से मांगा जन समर्थन,

0
197

देश की प्रथम लोकसभा लोकसभा सीट एक टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने टिहरी पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते हुए अपने पक्ष में जन समर्थन मांगा,

माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा टिहरी लोकसभा सीट से सबसे 1952 में महारानी कमलेंदुमति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनी गई थी,और आजादी के बाद टिहरी सीट पर सबसे पहली महिला सांसद बनी,

टिहरी संसदीय सीट पर शुरू से ही राज परिवार का दबदबा रहा इस सीट से देश की लोकसभा में पहुंचने वाली पहली महिला सांसद भी राजपरिवार से ही थी और राज्य गठन के बाद भी पहली महिला सांसद इसी परिवार से है यही नहीं इस सीट पर 1991 में भाजपा की जीत का सूर्योदय भी राज परिवार की बदौलत हुआ टिहरी संसदीय सीट पर पहली बार 1952 में हुए आम चुनाव में राजपरिवार की राजमाता कमलेंदुमती शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण सिंह को पराजित किया, वर्ष 2000 में उत्तराखंड अलग राज्य बना राज्य गठन के बाद 2004 में पहले लोकसभा चुनाव में मानवेंद्र शाह विजयी रहे, 2007 में मानवेंद्र शाह के निधन के बाद टिहरी संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने उनके पुत्र मनुजेंद्र शाह पर दाव खेला लेकिन वह कांग्रेस के विजय बहुगुणा से हार गए, वर्ष 2009 में लोक चुनाव में कांग्रेस ने फिर विजय बहुगुणा को मैदान में उतारा और भाजपा ने निशानेबाज जसपाल राणा को मैदान में उतारा लेकिन यह प्रयोग भी असफल रहा और विजय बहुगुणा एक बार फिर विजयी हुए, लेकिन 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी तो विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने की वजह से सीट खाली करनी पड़ी टिहरी सीट पर 2012 में एक बार फिर उपचुनाव हुआ, इस बार मैदान में राज परिवार से माला राज्य लक्ष्मी शाह मैदान में थी, माला राज्य लक्ष्मी शाह ने विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहगुण को पराजित कर दिया, इस तरह राज्य गठन के बाद पहली महिला सांसद होने का श्रेय माला राज्य लक्ष्मी शाह को मिला

आज टिहरी पहुंचकर कॉंग्रेस के द्वारा राजा और जनता के बीच चुनाव के सवालों का पटलवार करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव राजा और जनता के बीच नहीं है,अब कोई राजा नही है आज हम सब एक ही है,

वही जब प्रताप नगर को केंद्रीय ओबीसी में शामिल करने को लेकर माला राज्य लक्ष्मी शाह से सवाल पूछा गया तो वहां कोई जवाब नहीं दे पाई,

*टिहरी लोकसभा सभा सीट पर कब-कब जीती कांग्रेस व भाजपा के सांसद दल *

1952 महारानी कमलेंदुति निर्दलीय
1957 मानवेंद्र शाह कांग्रेस
1962 मानवेंद्र शाह कांग्रेस
1967 मानवेंद्र शाह कांग्रेस
1971 परिपूर्णानंद पैन्यूली कांग्रेस
1977 त्रेपन सिंह नेगी बीएलडी
1980 त्रेपन सिंह नेगी बीएलडी
1984 ब्रह्मदत्त कांग्रेस
1989 ब्रह्मदत्त कांग्रेस
1991 मानवेंद्र शाह भाजपा
1996 मानवेंद्र शाह भाजपा
1998 मानवेंद्र शाह भाजपा
1999 मानवेंद्र शाह भाजपा
2004 मानवेंद्र शाह भाजपा
2009 विजय बहुगुणा कांग्रेस
2012 माला राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा
2014 माला राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा
2019 माला राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here