कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

0
503

video
play-sharp-fill
टिहरी बांध परियोजना को एनटीपीसी को सोंपे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार का नई टिहरी चौराहे पर पुतला दहन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि टिहरी बांध परियोजना से हर दिन 15 करोड़ की बिजली का लाभांश हो रहा है,ओर इस प्रोजेक्ट से कमाई हो रही थी,जिसे सरकार ने एनटीपीसी को देकर टिहरी की जनता के साथ धोखा किया है

केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने साफ साफ आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है, का कहना है
कि टिहरी बांध बनाने के देश हित मे अपना जल जंगल जमीन इस लिए दी कि टिहरी का नाम देश विदेश तक फैले,ओर अभी तक टिहरी झील के आसपास कई गावो का विस्थापन हिना बाकी है,ओर इसे एनटीपीसी को सौपकर टिहरी की जान भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है इसे बर्दास्त नही किया जाएगा,टिहरी के नाम को बचाने के लिए टिहरी की जनता एक होकर आवाज उठाएगी,

साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आने वाली 2 दिसंबर को उत्तराखंड प्रदेश के सभी जिलों में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं टिहरी चलो, बी परम चलो के तहत टीएचडीसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here