आचार्य श्री चंद्र स्वामी जी के निधन पर सेवा भारती टिहरी गढ़वाल ने दी श्रद्धांजलि

0
140

महान समाजसेवी एवं संत स्वामी श्री चन्द्र जी ने 26 वर्ष मौन व्रत रखकर आज डूमेट, विकासनगर में अंतिम सांस ली।

स्वामी श्री चन्द्र जी ने भूमानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर देहरादून की स्थापना की थी। उन्होंने नागपुर स्थित संघ कार्यालय के नवनिर्माण हेतु आर्थिक सहायता दान की थी। उनके द्वारा जौनपुर टिहरी गढ़वाल के तिगड़ी गांव में पेयजल सुविधा हेतु 08 लाख की धनराशि दान की। इसके अलावा प्रदेश भर में अनेक शिशु मंदिर, विद्या मंदिर के विकास हेतु आर्थिक सहायता और सहयोग किया। आचार्य श्री चंद्र जी, ने गुरु नानक देव के पुत्र श्री चंद्र जी को स्तुत्य मानकर श्री चन्द्र गद्दी की स्थापना कर उनके दिखाए मानव सेवा और जनकल्याण के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
उनके परलोक गमन पर देश विदेश में बसे उनके अनुयाइयों में दुःख व्याप्त है।
आचार्य श्री चंद्र जी ने नई टिहरी में संघ कार्यालय माधवकुंज में सेवा भारती के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर सेंटर हेतु 06 कंप्यूटर , प्रिंटर आदि दान किए थे।। आज भी इस कंप्यूटर सेंटर में लगभग 50 विद्यार्थी निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे हैं।।
सेवा भारती टिहरी गढ़वाल के द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत सेवा प्रमुख पवन जी, प्रान्त सह सेवा प्रमुख राकेश बडोनी जी, विभाग प्रचारक पारस जी, सह विभाग कार्यवाह संजीव भट्ट, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष राजेश ड्यूंडी, जिला मंत्री स्वराज्य पंवार, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम नेगी ,जिला उपाध्यक्ष सुशील तिवाड़ी, सह मंत्री अजय रावत, मनीष नेगी कम्प्यूटर प्रशिक्षिका आंचल आदि ने श्रृंद्धाजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here