मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में MDDA और रेलवे लैंड डेवलपमेंट प्राधिकरण के मध्य एमओयू हुआ

0
282

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं रेलवे लैंड डेवेलपमेंट प्राधिकरण के देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना उपाध्यक्ष वेदप्रकाश ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है।यह पहला ऐसा पीपीपी मॉडल है जिसे देश में उदाहरण के तौर पर अपनाया जाएगा।

एमडीडीए उपाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब देहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा। परियोजना के लिए फीजिबिलिटी स्टडी, डिटेलड मास्टर प्लानिंग, अर्बन प्लानिंग व डीपीआर इत्यादि से संबंधित कार्य कर लिया गया है।  लगभग 507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले इस प्रोजेक्ट को तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। रेलवे स्टेशन का निर्माण उत्तराखण्ड की वास्तुकला के आधार पर बनाया जाएगा

इस यौजना में स्टार होटल, कमर्शियल स्पेस, पार्किंग, किड्स जोन, दिव्यांग लोगों के लिए विशेष प्रोविजन, रेलवे स्टेशन के लिए मेन रोड पर मुख्य द्वार का निर्माण,पुराणी टिहरी की तर्ज पर क्लॉक टावर का निर्माण, पैदल यात्री प्लाज़ा, अंडर पास, यातायात के सुगम प्रबंधन एवं  यात्रियों की सुविधाओं हेतु रेलवे स्टेशन पर आवागमन के लिए दूसरे छोर (भण्डारी बाग) की ओर से भी द्वार बनाया जाएगा, स्टेशन पर आने जाने की व्यवस्था की जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here