नरेंद्र नगर कुमार खेड़ा के पास पहाड़ी दरकने से बाल-बाल बचा जेसीबी चालक

0
489
  • ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 9 4) नरेंद्र नगर -कुमारखे ड़ा के पास पहाड़ी दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मात्रा में आया मलबा,सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बड़े बड़े बोल्डरों के गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद। जिस तरह से मलबा आया है, उससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि आज रोड खुलने के कोई आसार नही है,

जिस वक्त पहाड़ी दरकने से सड़क पर भारी बोल्डर और मलबा गिरा उस समय पहाड़ी के नीचे जेसीबी मशीन काम कर रही थी।

गनीमत यह रही कि जेसीबी चालक और जेसीबी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सड़क पर मलबा गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे लगभग 100 से अधिक वाहनों की लंबी कतार लग गई है,

स्थानीय प्रशासन पीटीसी वाले रास्ते से और धोडपानी से वाहनों का रूट कर रहा है डाइवर्ट,
रोड पर भारी मात्रा में मलबा गिरने की खबर पाते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जिस दौरान मलबा गिरा उस दौरान अफरा तफरी मच गई थी कि जेसीवी चालक मलबे में दब गया है, लेकिन जेसीबी चालक में तेजी से जेसीबी को चलकर सड़क से किनारे कर करके बाहर निकल गया,
यात्रियों का कहना है कि इस जगह पर पहले भी हादसा हुआ है यहां पर मलबे में कार दब गई थी इसको लेकर प्रशासन को पहले से ही ठेकेदारों को अलर्ट करवा देना चाहिए कि ऐसा दोबारा ना हो ताकि यात्री दूसरे रास्ते से अपने स्थानों पर सुरक्षित आ जा सके

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here