ऑपरेशन स्माईल टीम ने बच्चो को मिलाया परिजन से

0
449

ऑपरेशन स्माईल टीम द्वितीय द्वारा 09 वर्ष बालक अनुज कुमार पुत्र अरविन्द जो घर से बीना बताये चला गया था को उसके परिजन के सुपूर्द किया
आज ओपरेशन स्माईल टीम दो टिहरी गढ़वाल द्वारा बालक अनुज कुमार पुत्र अरविन्द कुमार पटेल उम्र 9 वर्ष पता ग्राम अव्वूआर,पो० पृथ्वीगंज,ज़िला प्रतापगढ़ उ०प्र०हाल निवासी जे जे कॉलोनी वजीरपुर बस्ती न० N18/384. जिसको दिनॉक 28/12/19 को चाईल्ड लाइन हरिद्वार द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार से बाल संरक्षण गृह देहरादून लाया जहाँ पर टीम द्वारा बच्चे की काउन्सलिंग की गई जिसमें बच्चे को अपना पता पूरा नहीं पता था ना ही घर का कोई मोबाईल नम्बर था। इस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा गूगल की सहायता से बच्चे द्वारा बताये गये पते से सम्बन्धित थाने का पता कर थाने फ़ोन नम्बर 01127301200 थाना भरत नगर प्राप्त किया र Ct Bhanwar Lal Verma Belt No. 1746/NW Police Station Bharat Nagar Delhi North से बात हुई जिसके पश्चात बीट कांस्टेबल Kailash 2698/NW से बात करके बच्चे की फ़ोटो दिखाकर दिल्ली पुलिस के अथक प्रयासों के बाद बच्चे का घर ढूंढ लिया गया।जिसके पश्चात बच्चे के पिता श्री अरविन्द कुमार को बाल संरक्षण गृह देहरादून बुलाकर बच्चे को पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया बच्चे (अनुज)के पिता ने बताया कि इन दिनों अनुज अपनी नानी के घर ग्राम कमईपुर पो० मेदनी कटरा, ज़िला प्रतापगढ़ उ०प्र० मे रह रहा था *जहाँ से वह दिनॉक 25/12/19 घर से बिना बताये चला गया था क्योंकि अनुज के मामा का पड़ोस के किसी व्यक्ति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था* जिससे घबराकर अनुज वहॉ से आ गया और हरिद्वार पहुँच गया। परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य की बहुत प्रशंसा कर धन्यवाद प्रकट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here