चट्टान टूटने से गंगोत्री हाईवे थिरांग के पास सड़क अवरुद्ध,

0
370

उत्तरकाशी जिले में आज तड़के भारी मात्रा में पहाड़ी ,से चट्टान टूटने के कारण गंगोत्री हाईवे थिरांग के पास कुछ घंटों के लिए अवरुद्ध हो गया। चट्टानी पहाड़ी से निकले बोल्डर को बीआरओ की डोजर मशीन बेतरतीब ढंग से गंगा भागीरथी मैं उड़ेल रही है। बीआरओ चाहे तो इन बोल्डर को मशीन से तोड़कर मार्ग खोल सकता है। लेकिन बीआरओ को ईको सेंसेटिव जून के दायरे में आने वाली गंगा भागीरथी में मलबा डालने में कोई संकोच नहीं है।जिस कारण बीआरओ के मजदूर और मशीनें ईको सेंसेटिव जोन के कानून को ताक पर रखकर इन बोल्डरों को गंगा भागीरथी में बेतरतीब ढंग से फेंक रहा है। हालांकि बीआरओ कड़ी मशक्कत के बाद इन सभी बोल्डरो को नदी में फेंक कर राजमार्ग को आवाजाही के लिए खोलने का प्रयास कर रहा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here